बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: फर्नीचर दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - विद्यानाथ पासवान

बेतिया के महावत टोली के पास बीती रात चौक पर स्थित फर्नीचर की दुकानों में आग लग गई. देखते ही देखते आग काबू से बाहर हो गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

फर्नीचर के दुकान में लगी आग
फर्नीचर के दुकान में लगी आग

By

Published : May 15, 2020, 9:19 AM IST

बेतिया:जिले के महावत टोली चौक पर स्थित दुकानों में देर रात भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. दुकानदारों के अनुसार आगजनी में लाखों रुपये का सामान जल गया है.

फर्नीचर की दुकानों में लगी आग
जानकारी के मुताबिक बेतिया के महावत टोली के पास बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब चौक पर स्थित फर्नीचर की दुकानों में आग लग गई. देखते ही देखते आग काबू से बाहर हो गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. दुकान संचालकों की मानें तो दुकान जलने से उनका काफी नुकसान हो गया है.

फर्नीचर के दुकान में लगी आग

दुकानदारों ने की आर्थिक सहायता की मांग
आग की सूचना मिलने पर बेतिया अनुमंडल अधिकारी विद्यानाथ पासवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग किस वजह से लगी अभी तक इसका कोई पता नहीं चल सका है. वहीं, दुकानदारों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details