बेतिया: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के बेतिया से सामने आ रहा है. जहां तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्मट के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
बेतिया सड़क हादसे में दो लोगों की मौत:घटना बेतिया- मैनाटाड मुख्य मार्ग की है. मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के ओझा मठिया गांव निवासी मैनेजर पटेल के पुत्र छोटन पटेल और सिपाही महतो के पुत्र रेचकि महतो के रूप में की गई है.घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेसडा मलाही टोला पेट्रॉल पम्प से आगे पुल के समीप तेज गति से आ रही दो बाइक आमने-सामने टकरा गई.
टक्कर के बाद पुल से नीचे गिरी बाइक:लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार पुल के नीचे जा गिरे. पुल के नीचे गिरने से दोनों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.