ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मिशन 2020' की तैयारी में जुटी फौजी किसान पार्टी, कहा- समाज के उपेक्षित लोगों को देंगे टिकट - फौजी किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना सिंह

फौजी किसान पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव चिन्ह हीरा के साथ पार्टी इस साल अपना दम-खम दिखाएगी.

फौजी किसान पार्टी
फौजी किसान पार्टी
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 8:29 PM IST

बेतिया:चुनावी साल में बिहार में सियासत तेज है. सभी विपक्षी दल जनता के सामने सरकार की नाकामियों को गिनाने में लगे हुए हैं. फौजी किसान पार्टी ने भी इस साल बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने इसकी जानकारी दी.

जिले के नरकटियागंज के निजी महिला महाविद्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान रिटायर्ड भारतीय वायुसेना के अधिकारी और फौजी किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि बिहार की जनता मौजूदा सरकार से त्रस्त है. ऐसे में मजबूरी में रिटायर्ड सेना को चुनावी मैदान में उतरना पड़ रहा है. उन्होंने समाज के उपेक्षित लोगों को टिकट देने की बात कही. जिसमें किन्नर भी शामिल रहेंगे.

in article image
मुन्ना सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी किसान पार्टी

'मौजूदा सरकार से त्रस्त है बिहार की जनता'
फौजी किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने दावा किया कि बिहार में त्रस्त जनता को देखकर वे मजबूरी में चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. पार्टी अपने चुनाव चिन्ह हीरा के तहत बिहार के 38 जिलों में कैंडिडेट उतारेगी. बता दें कि पिछले लोकसभा के चुनाव में भी रिटायर्ड फौजी ने बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से निर्दलीय दावेदारी पेश की थी. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details