पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के पिपरा चानकी गांव के एक पिता ने शराबबंदी कानून को लेकर एक मिशाल पेश की है. पिता ने अपने शराबी बेटे से परेशान होकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. इस कदम की सराहना पूरे समाज में हो रही है. वहीं, पुलिस भी इस कदम को सराहनीय बता रही है.
पढ़े:'BJP के दबाव में फ्रस्ट्रेट हो गए हैं मुख्यमंत्री, विपक्ष पर उतार रहे हैं गुस्सा'
परिवार वाले थे काफी परेशान
दरअसल, जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के पिपरा चानकी गांव निवासी गोरख चौधरी ने अपने शराबी बेटे विनोद चौधरी से परेशान होकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. बता दें, विनोद प्रतिदिन घर में शराब का सेवन कर मारपीट के साथ हंगामा करता था, जिससे परिवार वाले परेशान थे. ऐसे में सोमवार को शराबी बेटे से तंग आकर लाचार पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विनोद को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया.
भेजा गया जेल
इस संबंध में थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि एक पिता की शिकायत के आधार पर उनके शराबी बेटे को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने पर आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के पिता ने समाज में एक मिसाल पेश की है. इस तरह अगर समाज जागरूक होगा तो पूरे समाज का भला होगा.