बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSSC Paper Leak Scandal: मास्टरमाइंड के दारोगा पिता ने कहा- 'कोई नहीं चाहेगा कि बेटा गलत काम करे'

बीएसएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी सफलता मिली है. EOU ने सुपौल में छापेमारी कर मुख्य आरोपी अजय और कांड में सहयोगी रहे उसके भाई विजय को गिरफ्तार कर (bssc paper leak main accused arrested ) लिया है. आरोपी अजय कुमार के पिता अशोक कुमार बेतिया में दारोगा हैं. अशोक कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बेटे के दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 26, 2022, 1:58 PM IST

बेतिया के एएसआई अशोक कुमार.

बेतिया :बीएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले को लेकर राज्य में हलचल मची है. शुक्रवार 23 दिसंबर को पेपर लीक होने के बाद मामले की जांच का जिम्मा EOU को सौंप गया. EOU ने मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अजय कुमार और उसे सहयोग करने के आरोप में उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पता चला कि मुख्य सरगना अजय कुमार का पिता बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना में एएसआई पद पर तैनात है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar SSC Paper Leak: जांच शुरू होते ही एक्शन में EoU.. एक गिरफ्तार, मोतिहारी से जुड़े तार

'मुझे अपने बेटे की करतूत के बारे में नहीं पता था. पुलिस जांच कर रही है और अगर जांच में सत्य पाया गया तो मेरे बेटे को पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. कोई भी पिता ऐसा नहीं चाहेगा कि उसका बेटा ऐसा गलत काम करे'- अशोक कुमार, एएसआई,



बेटा क्या कर रहा था पता नहीं: BSSC पेपर लीक कांड का मुख्य सरगना अजय कुमार के पिता एएसआई अशोक कुमार से जब ईटीवी भारत ने पेपर लीक मामले में पूछा कि आपके बेटे का नाम इस पेपर लीक कांड में मुख्य सरगना के रूप में सामने आया है, तो उन्होंने कहा कि अजय कुमार मेरा बेटा है. मैं बाहर नौकरी करता हूं. उसे बाहर मैंने पढ़ाई के लिए भेजा था. बाहर में वह क्या करता है और क्या नहीं करत, मुझे नहीं पता. मुझे पता चला है कि उसने कुछ गलत किया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी सत्य सामने आएगा उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि उनका घर सहरसा में है.

इसे भी पढ़ेंः BSSC Paper Leak : सेंटर पर जैमर लगे होने के बाद भी कैसे बाहर आ रहा पेपर, साहब! कुछ तो गड़बड़ है

कब हुआ था पेपर लीकः बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा प्रदेश के 38 जिले के 528 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी है. शुक्रवार 23 दिसंबर को प्रथम शिफ्ट की परीक्षा के दौरान कुछ प्रश्न पेपर के फोटो व्हाट्सएप पर वायरल हुए. परीक्षा देकर बाहर निकलने के बाद जब इसका मिलान किया तो सभी छात्रों ने बताया कि प्रश्न हूबहू यही थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details