बेतिया:जिले के बानुछापर ऑनर किलिंग मामले में एक नया खुलासा हुआ है. इस मामले में संपत्ति के लालच में पिता ने ही अपनी बेटी की हत्या की थी. दूसरी पत्नी के दबाव में आकर पिता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.
हत्या कर नहर कैनाल में फेंका था शव
1 मई की रात हत्या कर शव को तिरहुत नहर कैनाल में फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने पिता जाहिर हुसैन और अरमान हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. जाहिर हुसैन स्थानीय वार्ड सदस्य हैं. घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में नहर सायफन से किशोर का शव बरामद, गला रेतकर की गई हत्या
"बीते 4 मई को शनिचरी ओपी क्षेत्र के तिरहुत नहर पुल से बोरे में बंधा हुआ एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था. इस शव की शिनाख्त बानुछापर वार्ड 10 निवासी जाहिर हुसैन की पुत्री कौशल नेशा के रूप में हो गई है. अपनी नई पत्नी के दबाव पर संपत्ति की लालच में पिता जाहिर हुसैन ने पुत्री की हत्या की थी."-उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी
हत्या का हुआ खुलासा
बता दें कि 4 जून शुक्रवार को मृतका कौशर के मामा-मामी के बानुछापर पहुंचने के बाद उसकी हत्या का खुलासा हुआ. ऑनर किलिंग का मामला खुलते ही वार्ड सदस्य जाहिर हुसैन के पिता नुरहोदा हुसैन ने अपने दो मंजिले मकान से छलांग लगा आत्महत्या कर ली थी.
बता दें कि शुक्रवार को कौशर के मामा-मामी बानुछापर पहुंचे थे. गांव के लोगों को कौशर की मौत की जानकारी नहीं थी. पूछताछ के बाद उसकी हत्या का मामला खुल गया.