बिहार

bihar

By

Published : Feb 18, 2022, 6:49 PM IST

ETV Bharat / state

बेतिया: पत्नी ने सुसराल पक्ष पर लगाया जान से मारने का आरोप, पुलिस ने ससुर को किया गिरफ्तार

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station) क्षेत्र में विवाहिता को जान से मारने के आरोप में पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने महिला उत्पीड़न का मामला थाने में दर्ज करवाया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

raw
raw

बेतिया:दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित (Married woman harassed for dowry) करना ससुराल पक्ष को महंगा पड़ गया. पीड़िता ने थाने में जाकर सुसराल पक्ष के खिलाफ महिला उत्पीड़न का केस दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर ससुर को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव की है. पीड़िता का आरोप है कि पति ने उस पर जानलेवा हमला किया है. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. इस मामले में पति, ससुर समेत चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:नवादा में दहेज के लिए हत्या का आरोप, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के जहर खिलाकर मार डाला'

जानकारी के अनुसार पीड़िता फूलजहां खातून ने शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट की और फिर घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता अपने मायके जाकर रहने लगी. पति को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि वह पीड़िता को मायके से जबरन अपने घर ले आया. उसके बाद कैंची से हमला करके पीड़िता को अधमरा कर दिया. पीड़िता के अनुसार मारपीट के बाद पति ने उसे अर्धनग्न कर दिया और मिट्टी तेल छिड़कर जलाने का प्रयास करने लगा. हालांकि पीड़िता की मां के बीच-बचाव करने से उसकी जान बच पाई.

महिला ने हत्या का प्रयास करने को लेकर अपने पति इरशाद मियां, ससुर सुकट मियां समेत 4 लोगो को आरोपी बनाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सकील अहमद ने बताया कि महिला के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उसके ससुर सुकट मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. साथ ही अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details