बेतिया:दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित (Married woman harassed for dowry) करना ससुराल पक्ष को महंगा पड़ गया. पीड़िता ने थाने में जाकर सुसराल पक्ष के खिलाफ महिला उत्पीड़न का केस दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर ससुर को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव की है. पीड़िता का आरोप है कि पति ने उस पर जानलेवा हमला किया है. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. इस मामले में पति, ससुर समेत चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:नवादा में दहेज के लिए हत्या का आरोप, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के जहर खिलाकर मार डाला'
जानकारी के अनुसार पीड़िता फूलजहां खातून ने शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट की और फिर घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता अपने मायके जाकर रहने लगी. पति को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि वह पीड़िता को मायके से जबरन अपने घर ले आया. उसके बाद कैंची से हमला करके पीड़िता को अधमरा कर दिया. पीड़िता के अनुसार मारपीट के बाद पति ने उसे अर्धनग्न कर दिया और मिट्टी तेल छिड़कर जलाने का प्रयास करने लगा. हालांकि पीड़िता की मां के बीच-बचाव करने से उसकी जान बच पाई.