बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: घर में सो रहे दामाद पर ससुर ने किया जानलेवा हमला, बेटी ने लगाई न्याय की गुहार - बेतिया में दामाद पर हमला

बेतिया में ससुर ने घर में सो रहे दामाद पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में दामाद और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घायल युवक ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

bettiah
घर में सो रहे दामाद पर ससुर ने किया जानलेवा हमला

By

Published : Jul 26, 2020, 4:46 PM IST

बेतिया: सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरीया गांव में घर में सो रहे दामाद और सौतेली बेटी पर ससुर ने जानलेवा हमला किया है. हमले के बाद दोनों को मृत समझ कर गिरफ्तारी के लिए ससुर थाना पहुंच गया.

वहीं अचेत अवस्था में पड़े घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए गौनाहा रेफरल हाॅस्पिटल पहुंचाया. इलाज करा कर थाना पहुंचे घायल युवक गोविन्द महतो और उसकी दूसरी पत्नी करिश्मा देवी ने थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

खाना नहीं देने पर हमला
घटना के बारे में भुलन महतो ने बताया कि समय पर खाना नहीं देने के कारण गुस्से में आकर जानलेवा हमला किया हूं. मिली जानकारी के अनुसार बनबैरीया निवासी भुलन महतो ने अपनी दोनों बेटी की शादी गांव के दो सगे भाई गोविन्द महतो और जिउत महतो से कर दिया.

बड़ी बेटी के नाम की संपत्ति
कुछ दिनों बाद छोटी बेटी मैंना देवी ने पति गोविन्द महतो को छोड़ कर गांव के ही चमन महतो के साथ प्रेम विवाह कर लिया और दिल्ली में रहने लगे. बेटी के वापस नहीं आने पर भुलन महतो ने छोटे दामाद गोविन्द महतो की शादी जमुनिया निवासी अर्जून महतो की बेटी करिश्मा कुमारी से करा कर अपनी पूरी संपत्ति 2016 में बड़ी बेटी महराजी देवी के नाम कर दिया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
नवासे के घर पर गोविन्द महतो, उसकी पत्नि करिश्मा देवी, एक बेटी और ससुर भुलन महतो रहते थे. दिल्ली से बेटी मैंना देवी के वापस आने पर विवाद शुरू हुआ. सोने के क्रम में ससुर ने उक्त दोनों व्यक्तियों पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सहोदरा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी थाना के सामने बैठा है. घायल युवक ने आवेदन दिया है. हल्की चोट है. ठीक हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details