पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिमी चंपारण के लोग भारी संख्या में कश्मीर में रहकर कामधंधा करते हैं. वहीं, कश्मीर में आतंकवादियों ने हमला कर (Terrorist Attack in Kashmir) दिया. इस हमले में पश्चिमी चंपारण के रहने वाले दो मजदूर जख्मी (Two workers of West Champaran injured in Kashmir) हो गए हैं. इस घटना की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया और घायलों के परिजन दहशत में हैं. इसके साथ ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है. गांव वाले सभी लोगों की सकुशल वापसी के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- :पुलवामा में संदिग्ध आतंकवादियों ने बिहार के मजदूर को मारी गोली
कश्मीर में आतंकी हमले में पिता और पुत्र घायल: कश्मीर के पुलवामा में दो मजदूर आतंकवादियों के गोली से जख्मी हो गए. दोनों जख्मी पिता और पुत्र (Father and Son Injured in Terrorist Attack in Kashmir) हैं. जिनकी पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के कोलूहा चौतरवा के सिकटौर गांव निवासी 46 वर्षीय जोखू चौधरी और उनके पुत्र 23 वर्षीय पतिलेश्वर चौधरी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत 7 मार्च को इस गांव के लगभग 100 लोग कश्मीर कमाने के लिए गए थे. उन्हीं लोगों के साथ दोनों पिता और पुत्र भी कश्मीर के पुलवामा गये हैं. उनके साथ काम करने गए लोगों के द्वारा सूचना मिली कि दोनों पिता-पुत्र को गोली लगी है. जैसे ही घटना गांव के लोगों तक पहुंची तो गांव में चीख-पुकार मच गया.