बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, सरकार से लगाई मदद की गुहार - बारिश के कारण फसल बर्बाद

बगहा में लगातार हो रही बारिश से फसल बर्बाद हो रहे हैं. इसकी वजह से जिले के किसान परेशान हैं और उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

bagha
bagha

By

Published : Apr 26, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 8:23 PM IST

बगहा: जिले में लगातार हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. बारिश से खेतों में झील और टापू जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. हालात यह है कि गेंहू की कटी हुई फसल बरसात के पानी में डूब गई है. वहीं जो तैयार फसल है, उसके लिए उपयुक्त संख्या में मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिसकी वजह से फसल बर्बाद हो रहे हैं.

बारिश के कारण बर्बाद हुई फसल

मजदूरों की किल्लत से किसान परेशान
एक तरफ कोरोना महामारी का तांडव तो दूसरी तरफ लॉक डाउन की वजह से मजदूरों की किल्लत से किसान परेशान हैं. वहीं जब भी किसान फसल काटने की तैयारी कर रहे हैं, अचानक बारिश हो जा रही है. जिसकी वजह से किसान अपनी तैयार फसल भी नहीं काट पा रहे हैं.

पेश है एक रिपोर्ट

सरकार से मदद की गुहार
बगहा, रामनगर और ठकराहा प्रखंड जैसे क्षेत्रों में सबसे बुरा हाल है. इस इलाके के किसान लॉक डाउन की वजह से कटनी में हुई देरी से आहत हैं. दूसरी तरफ जब कई किसानों ने अपनी फसल काटी तब तक बारिश से खेतों में झील सा नजारा हो गया और उनकी कटी हुई फसल पानी में डूब गई. वर्तमान समय में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. ऐसे में चीनी मिलों में बकाया राशि ने भी इनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details