बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नीलगाय के आतंक से किसान परेशान, फसल को किया बर्बाद - वन विभाग से गुहार

बेतिया में किसान नीलगाय के आतंक से परेशान है. किसान खेतों में नीलगाय को भगाने के सभी तरकीब अपना चुके हैं. इस मामले में वन विभाग और जिला प्रशासन उदासीन है. किसानों का कहना है कि वन विभागों को नीलगायों को जंगल की तरफ ले जाना चाहिए. ताकि फसल को बचाया जा सके.

बेतिया में नीलगाय का आतंक
बेतिया में नीलगाय का आतंक

By

Published : Dec 29, 2020, 4:40 PM IST

पश्चिम चंपारण:जिले के बेतिया में नीलगायों ने सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है. मझौलिया पकड़ी मुख्यमार्ग पर सैकड़ों नीलगायों ने डेरा डाल रखा है. गेहूं, सरसों की फसल को यह नीलगाय काफी नुकसान पहुंचा रही हैं, जिससे किसान परेशान है. वन विभाग से फसलों के बचाव के लिए गुहार लगा रहे हैं.

वन विभाग ने नहीं उठाए ठोस कदम
वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसान फसल नुकसान का आवेदन दें. उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन वन विभाग और जिला प्रशासन कि तरफ से नीलगायों को भगाने और उनसे फसलों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

बेतिया में नीलगाय का आतंक

नीलगायों ने खड़ी फसल को किया बर्बाद
बता दें कि मझौलिया के किसान पिछले कई सालों से नीलगायों के आतंक से फसल बचाने के लिए कई उपाय कर चुके हैं. शाम ढलते ही सैकड़ों की संख्या में नीलगाय खेतों में पहुंच जाते हैं. पूरी रात फसल वाले खेतों में तांडव मचाते हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है. किसान वन विभाग से गुहार लगा रहे हैं कि इन नीलगायों को पकड़ा जाए और इन्हें जंगल की तरफ ले जाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details