बेतिया:बिहार के बेतिया (Bettiah) में खाद वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए किसानों ने जमकर प्रदर्शन (Farmer Protest) किया है. इस दौरान किसानों ने खाद की कालाबाजारी(Manure Black Marketing) और मनमानी का आरोप लगाते हुए डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:'खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रखी जा रही नजर, अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों से पूछेंगे कीमत'
मामला जिले के नरकटियागंज (Narkatiaganj) का है. जहां धान रोपनी के बाद खेतों में खाद का पटवन बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है. ऐसे में विक्रेताओं की मनमानी को लेकर किसानों ने जमकर बवाल काटा है. नरकटियागंज में महाबीर खाद भंडार में किसानों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही किसानों ने खाद वितरण में धांधली का आरोप लगाया है.
किसानों ने बताया कि वे सुबह से ही खाद लेने के लिए लाइन में लगे रहते हैं. लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा है और खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है. विक्रेताओं के माध्यम से कहा जा रहा है कि वे किसानों को नहीं पहचानते. इसके साथ ही किसी से भी शिकायत करने का दावा भी किया जाता है.
'किसान सुबह से ही लाइन में लगे रहते हैं. लेकिन किसानों को कहा जा रहा है कि हम अपने किसानों को खाद देंगे अन्य किसानों को खाद नहीं देंगे. दुकानदार अपने लोगों को लाइन में खड़ा करके ब्लैक में खाद बेचवा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि खाद वितरण के दौरान प्रखण्ड कृषि विभाग के कर्मी नदारद रहते हैं. जिससे दुकानदार खुलेआम कालाबाजारी कर रहे हैं.'-राहुल जायसवाल, जदयू किसान जिलाध्यक्ष
ये भी पढ़ें:Purnia News: सरकार के फैसले का खुदरा खाद विक्रेता संघ ने किया स्वागत, कहा- कालाबाजारी पर लगेगी रोक