बेतिया:बिहार के कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सूबे में बाढ़ प्रभावित किसानों को उनकी फसल की क्षति-पूर्ति के लिए सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सूबे में 16 जिलों की 70 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. इन इलाकों फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मंत्री की ओर से संबंधित जिले के जिला कृषि अधिकारी को उनके यहां हुई फसल क्षति की रिपोर्ट डीएम के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया है.
कृषि मंत्री ने की बैठक
बेतिया पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार ने परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जिलों से प्राप्त रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए किसानों को सहायता दिलाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि उन्हें तीन जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जायजा लेने की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें दरभंगा, पूर्वी और पश्चिम चंपारण शामिल है. उन जिलों में बाढ़ का कहर ज्यादा ही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के लिए 1 लाख करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इस राशि का इस्तेमाल किसान कोल्ड चेन का निर्माण करने के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में अन्य ढांचागत सुविधाओं को विकास कर सकते हैं.