बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: बंदर को हत्या कर खेत में टांगना पड़ा महंगा, किसान को भेजा गया जेल - वाइल्ड लाइफ एक्ट

हरनाटांड़ के वन क्षेत्र पदाधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने बंदर के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत आरोपी को उपकारा बगहा भेज दिया गया है.

bagha
bagha

By

Published : Mar 24, 2021, 1:07 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): जिले में एक किसान को बंदर की हत्या करके खेत में टांगना काफी महंगा पड़ गया. मामला वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के हरनाटांड़ वन क्षेत्र का है. वन विभाग ने वन कानून अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बंदर को मारकर खेत में बांस से लटकाया
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र से सटे एक किसान ने बंदर की हत्या करके बांस के सहारे उसे खेत में लटका दिया था. जब वन विभाग को इस बात की खबर लगी तो वनकर्मियों ने इसकी पड़ताल की और आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान गोबरहिया थाना अन्तर्ग नौरंगिया दोन निवासी रामधनी महतो के रूप में हुई है.

फसल बर्बाद करने से था परेशान
दरअसल, किसान जंगली जानवरों के फसलों को बर्बाद करने से काफी परेशान था. इसी क्रम में जंगली बंदर भी इलाकों में काफी उत्पात मचाते दिख जाते हैं. बंदरों के झुंड किसानों के फसलों को काफी क्षति पहुंचाते हैं. इससे अधिकांश किसान काफी परेशान रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों के आतंक से परेशान होकर किसान ने मृत बंदर को टांग दिया होगा ताकि भय से बंदर खेत में प्रवेश न करें.

ये भी पढ़ेःCAG ने 2018-19 के अपनी रिपोर्ट में कई तरह के वित्तीय अनियमितता का किया खुलासा
वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
हरनाटांड़ के वन क्षेत्र पदाधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने बंदर के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत उसे उपकारा बगहा भेज दिया गया है. बता दें कि सूबे के एकमात्र वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में जंगली जानवरों और वन संपदा को नुकसान पहुंचाना कानूनन जुर्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details