बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में चीनी मिल के खिलाफ I.N.D.I.A का धरना, किसान नेताओं ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Bagaha Farmer protest बगहा में SDM कार्यालय के समक्ष गन्ना किसानों ने I.N.D.I.A गठबंधन के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना दिया. सरकारी धर्मकांटा समेत घटतौली और चालान नहीं मिलने को लेकर अक्रोशित किसानों ने आत्मदाह की भी चेतावनी दी. पढ़ें, विस्तार से.

किसान का प्रदर्शन
किसान का प्रदर्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 8:25 PM IST

बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा स्थित तिरुपति चीनी मिल की कथित मनमानी के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन के किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. बुधवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना पर बैठे किसान नेताओं ने सरकारी धर्मकांटा की मांग की. इसके अलावा तिरुपति चीनी मिल प्रबंधन द्वारा घटतौली के खिलाफ भी किसान नाराज थे.

चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शनः प्रदर्शनकारी किसानों का आरोप था कि मिल प्रबंधन रिजर्व एरिया के किसानों को चालान निर्गत नहीं कर रहा है. जिस कारण किसानों का गन्ना अब तक पेराई के लिए नहीं गया है. यही वजह है कि अब तक किसान गेंहू और दलहन-तिलहन की बुवाई नहीं कर पाए हैं. धरना के पूर्व बगहा के अन्य किसान संगठनों समेत सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भी चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

गेहूं की बुवाई नहीं हो सकीः किसानों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या रिजर्व क्षेत्र के किसानों को चालान निर्गत नहीं करना है. चालान नहीं मिलने की वजह से सैकड़ों किसान अब तक गन्ना पेराई के लिए नहीं भेज पाए हैं. लिहाजा खेत में गन्ना पड़े होने के कारण अन्य फसलों की बुवाई नहीं हो पाई है. खासकर गेंहू बुवाई का समय बीता जा रहा है, जिससे किसान चिंतित और अक्रोशित हैं.

आत्मदाह की चेतावनीः धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों ने गन्ना मंत्री के नाम SDM को मांग पत्र सौंपा है. किसानों ने कहा है कि यदि मिल प्रबंधन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता हैं तो वे इसी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे. एक बड़ा किसान आंदोलन होने की चेतावनी दी. बता दें कि किसानों के समर्थन में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस के साथ माले भी उतरा था.

इसे भी पढ़ेंः बगहा चीनी मिल में मिली कई गड़बड़ी, गन्ना आयुक्त के निरीक्षण में खुलासा, दर्ज होगी प्राथमिकी

इसे भी पढ़ेंः बगहा में होगा अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव, वाल्मीकि आश्रम का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details