बगहा:बिहार के बगहा में जंगली जानवरों का आतंक (terror of wild animals in Bagaha) बढ़ गया है. खासतौर पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki tiger Reserve) के आसपास के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे इलाके के लोग दशहत में है. ताजा मामला गंडक दियरा क्षेत्र के पिपरासी प्रखण्ड अंतर्गत कठहवा रेता का है. जहां एक किसान पर खुंखार तेंदुआ ने पीछे से हमला कर दिया. इस दौरान तेंदुआ ने किसान के सिर पर पंजा मार दिया.
यह भी पढ़ें:बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के पास दिखा विशालकाय अजगर, देखें वीडियो
तेंदुआ ने घात लगाकर किया हमला:जानकारी के अनुसार किसान मोहित कुमार गन्ने की खेत में काम कर रहे थे. तभी वहां छिपकर बैठे तेंदुए ने किसान पर अचानक हमला कर दिया. तेंदुआ ने छंलाग लगाकर पंजे से किसान के सिर पर वार किया. इस दौरान परिवार के दूसरे लोग भी पास के खेत में मौजूद थे. किसान ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद दूसरे लोग वहां पहुंच गए और तेंदुए को भगाने में मदद की. हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन इलाज के बाद स्थिति सामान्य है.