पश्चिम चंपारण(बगहा): जिले के गोवर्धना थाना क्षेत्र के बनहवा सरेह में खेत की रखवाली करने गए किसान पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें किसान बुरी तरह जख्मी हो गया. पास के ग्रामीणों के द्वारा घायल किसान को प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद किसान को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बगहा: भालू के हमले से किसान जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती - bear attack
बनहवा सरेह में एक किसान पर भालू ने हमला कर दिया. जिसके कारण किसान बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे पीएचसी ले जाया गया. जहां प्रथमिक उपचार के बाद किसान को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बता दें कि घटना बनहवा सरेह के पास की है, जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से भालू इस सरेह में आकर गन्ना के खेत मे छुपा हुआ था. वहीं अपने खेत की रखवाली करने गए किसान पर आदमखोर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया. किसान के हड़कम मचाने पर पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिनको देख कर भालू भाग नकला. जख्मी की पहचान गोवर्धना थाना क्षेत्र के बरवा बैरिया गांव के 60 वर्षीय गणेश नाथ के रूप मे हुई है.
किसान को किया गया सदर अस्पताल रेफर
जख्मी को ग्रामीणों के द्वारा रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां मौके पर मौजूद डॉ एम काजिम ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर वन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है ताकि पीड़ित को मुआवजा मिल सके.