बगहा: बिहार के बगहा में गण्डक दियारा (Farmer Died In Bagaha) पार पिपरासी प्रखण्ड की घटना है. प्रखण्ड के भीलोरवा गांव से एक किसान गेहूं की फसल काटने अपने खेत पर गए थे. गेहूं काटने के बाद लौटते समय कठहवा के समीप गंडक नदी के सोता में डूबने से मौत हो गई. जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से शव को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय MLC भी अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान
कैसे हुई घटना: एकप्रत्यक्षदर्शी किसान ने बताया कि यह घटना तब घटी, जब किसान दियारा स्थित अपने खेत से गेहूं की कटाई कर वापस घर लौट रहे थे. उनके साथ लौट रहे अन्य किसानों ने कहा कि शाम के समय गण्डक नदी से सटे एक सोता में पानी की गहराई का पता नहीं चला. जिसके कारण किसान उसमें डूब गये. किसान की पहचान गांधीनगर निवासी 35 वर्षीय दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है. उक्त किसान को डूबते देख गेहूं काटकर आ रहे दियारा के लोगों ने शोर मचाया. जब तक कुछ लोग पहुंच कर उसे निकाल पाते तब तक देर हो चुकी थी. अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचते ही डॉ. विनय कुमार ने किसान को मृत घोषित कर दिया.