बगहा:बिहार के बगहा में एक किसान को जंगली भैंस के झुंड ने हमला करके मार (farmer died in attack of wild buffalo herd) डाला. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ लौकरिया बगहा मुख्य सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:जहानाबाद में ऑटो से टक्कर में बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
भैंस ने सींग से किसान का पेट चीर दिया: घटना वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के पास के लौकरिया गांव की है. मृतक की पहचान होमलाल महतो के रूप में हुई है. वह अपने खेत पर काम करके घर की तरफ लौट रहा था. तभी एकाएक जंगली भैंस के झुंड के साथ आमना सामना हो गया. इससे पहले की वह भाग पाता, जंगली भैंस ने अपने सींग से किसान का सीना चीर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. बता दें कि पिछले महीने ही तीन किसान और एक वनकर्मी को भालू ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया था.