बेतियाः जिले के जमुनिया पंचायत के बेदौली गांव में कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया. किसान चौपाल में किसानों को बेहतर खेती करने की जानकारी दी गई. किसान चौपाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया सुनील कुमार गढ़वाल व कृषि समन्वयक श्रीकांत ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कृषि समन्वयक ने उपस्थित किसानों को कृषि अधिनियम 2020 की विस्तृत जानकारी दी साथ ही पराली प्रबंधन पर विशेष रूप से फोकस करने को कहा.
चौपाल में जैविक खेती पर जोर दिया गया
वहीं जैविक खेती करने, वर्मी कंपोस्ट बनाने और प्रखंड से अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने संबधित महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया. चौपाल के माध्यम से उपस्थित किसानों को रासायनिक खाद का कम उपयोग करते हुए जैविक खाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की सलाह दी गई. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक ढंग से ही खेती करने पर अधिक उपज ली जा सकती है. किसानों को खेत की मिट्टी जांच करके ही रासायनिक खाद का उपयोग करना चाहिए. चौपाल में रवि फसल के बेहतर पैदावार हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया कि एचडी 3086 गेंहू कि बीज की बुआई 15 जनवरी तक की जा सकती है. एचडी 3086 बीच प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन से अनुदानित दर पर मिल रहा हैं.