बेतिया:जिले में एसडीएम के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीएम चंदन चौहान ने कहा किनरकटियागंज में मिले स्नेह और प्यार को भूल पाना संभव नहीं है. इसके साथ ही उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया.
बेतिया: SDM के तबादले पर विदाई समारोह का आयोजन
जिले में एसडीएम चंदन चौहान का स्थानांतरण कर दिया गया. वहीं एसडीएम के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीएम ने भावुक होकर कहा कि लोगों के स्नेह और प्यार को भूल पाना संभव नहीं है.
एसडीएम का स्थानांतरण
एसडीएम चंदन चौहान ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि यहां पोस्टिंग के बाद इस क्षेत्र की समस्याओं को देखकर गहरी सोच में पड़ गए थे. इसके बाद उन्होंने समस्याओं के निदान के लिए प्रयास शुरू किया. वहीं लोगों से मिले सकारात्मक सहयोग की बदौलत उनका मनोबल ऊंचा होता गया. उन्होंने कहा कि लोगों के प्रेम और सहयोग के बल पर तीन वर्ष का कार्यकाल कैसे बीत गया, पता ही नहीं चला.
बुके देकर सम्मानित
एसडीएम चंदन चौहान ने कहा कि प्रत्येक दिन एक नए-नए अनुभव से साक्षात्कार होता रहा. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने अंग वस्त्र और बुके देकर एसडीएम को सम्मानित किया. इसके साथ ही एसडीएम के साथ व्यतीत पलों को बेहद ही भावुक अंदाज में प्रस्तुत किया.