बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के आश्रित को मिला मुआवजा, परिजन ने जताया आभार - Bagaha news

बगहा के वार्ड नम्बर 8 निवासी बाला प्रसाद के परिजन को एसडीएम ने 4 लाख का चेक सौंपा है. विगत 29 जुलाई को बाला प्रसाद की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. जिस एवज में यह मुआवजे की राशि दी गई है.

Bagaha
Bagaha

By

Published : Aug 15, 2020, 3:45 AM IST

बेतिया:देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जहां लाखों लोग अब भी इससे संक्रमित हैं. वहीं, कई लोग काल के गाल में समा गए हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के आश्रितों को आपदा विभाग के तरफ से 4 लाख राशि के मुआवजा का प्रावधान है, जिसके तहत बगहा के एक परिवार को एसडीएम ने शुक्रवार को चेक सौंपा.

बता दें कि बगहा के कैलाशनगर मुहल्ला के वार्ड 8 निवासी पान दुकानदार बाला प्रसाद की विगत 29 जुलाई को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. यह बगहा में कोरोना से मौत का पहला मामला था, जिसके बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद मृतक के घर पहुंच जरूरी दस्तावेज लेकर सारी प्रक्रिया पूरी की और आश्रितों को मुआवजा की राशि दी गई.

परिजनों ने जताया आभार
बगहा अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम विशाल राज ने बाला प्रसाद के पत्नी कुसुम देवी को आपदा विभाग के तरफ से प्रस्तावित मुआवजे की राशि 4 लाख का चेक सौंपा. इसके बाद आश्रित परिवार ने प्रशासन का आभार जताया है.

बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. शुक्रवार को 3,911 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 98,370 गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details