बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: सावधान! बाजार में धड़ल्ले से बेची जा रही है नकली कीटनाशक दवा, पकड़ी गई बड़ी खेप - बगहा में पकड़ायी नकली कीटनाशक दवा

पश्चिमी चंपारण के बगहा में नकली कीटनाशक दवा धड़ल्ले से बेची जा रही है. इसका खुलासा खुद उस कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर ने किया है.

बगहा किसान भवन
बगहा किसान भवन

By

Published : Apr 4, 2021, 11:54 PM IST

पश्चिमी चंपारणः जिले में नकली कीटनाशक दवा फटेरा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. FMC कंपनी द्वारा किसानों की फसल में छिड़काव की जाने वाली कीटनाशक दवा की एक बड़ी खेप यूपी से बिहार लाई गई थी. जिसको कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर ने नकली होने का दावा किया. और कृषि पदाधिकारी को इस बाबत सूचना दी.

यह भी पढ़ें- भागलपुर में बिना मिट्टी के घास उगाएगा BAU सबौर, तैयारी शुरू

धड़ल्ले से हो रही नकली कीटनाशक की बिक्री
जिला के बाजारों में FMC कंपनी द्वारा निर्मित फटेरा नामक कीटनाशक दवा का नकली उत्पाद धड़ल्ले से बिक रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एफएमसी कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर ने खुद यूपी से बिहार लाई गई नकली फटेरा की बड़ी खेप पकड़ कर कृषि पदाधिकारी बगहा के हवाले कर दिया.

कंपनी की नकली दवा

फसल को होगा नुकसान
दरअसल, कृषि बहुल इस इलाके में किसानों को कीटनाशक दवा की बहुत जरूरत पड़ती है. लिहाजा धान, गेहूं, गन्ना इत्यादि फसलों को कीड़े मकोड़ों से सुरक्षित रखने के लिए किसान बड़े पैमाने पर विभिन्न कंपनियों के कीटनाशक दवा खरीदते हैं. जिसमें एफएमसी का उत्पाद फटेरा और कोरिजन प्रसिद्ध है. ऐसे में बाजार में जो नकली उत्पाद मिल रहे हैं, उससे उनकी फसलों को क्षति पहुंचती है.

कंपनी की नकली दवा

नकली उत्पाद बिकने का पूर्व से था आभास
एफएमसी कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि पूर्व से ही कंपनी के अधिकारियों को इस बात की सूचना मिल रही थी कि बाजार में कम कीमत पर फटेरा नामक कीटनाशक दवा की बिक्री जोरों पर हो रही है. लिहाजा कर्मी इस ताक में थे कि आखिर इसका कारोबार कहां से फल-फूल रहा है. कंपनी मैनेजर ने बताया कि पकड़े गए खेप को कृषि विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details