बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: भागने के क्रम में छत से गिरा फर्जी चिकित्सक, आईओ पर लगाया धक्का मारने का आरोप - etv bharat bihar news

बेतिया में जच्चा बच्चा की मौत मामले में पुलिस ने फर्जी चिकित्सक को धर दबोचा लेकिन चिकित्सक अब अस्पताल में इलाजरत है. दरअसल चिकित्सक का कहना है कि उसे केस के आईओ ने पैसा नहीं देने पर छत से धक्का देकर गिरा दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि भागने के दौरान फर्जी चिकित्सक जख्मी हुआ है.

Bettiah News
Bettiah News

By

Published : Mar 24, 2023, 5:35 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज में निजी क्लिनिक में जच्चा बच्चा मौत मामले में आरोपित चिकित्सककी गिरफ्तारी कर ली गयी है. लेकिन पुलिस से बचकर भागने में चिकित्सक छत से कूद कर जख्मी हो गया है. गिरफ्तार फर्जी चिकित्सक की पहचान गौनाहा थाना के वंशपुर पिपरा गांव निवासी निर्भय राय के रूप में हुई है.

पढ़ें- Action Against Fake Doctors : 'बिहार में बंद हो फर्जी डॉक्टर और फर्जी नर्सिंग होम', पप्पू की तेजस्वी से मांग

भागने के क्रम में छत से गिरा फर्जी चिकित्सक: पुलिस ने जख्मी चिकित्सक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. इसी क्रम में अस्पताल पहुंचे चिकित्सक के परिजनों ने शिकारपुर पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र मांझी पर रुपए लेने और छत से गिरा देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. चिकित्सक के परिजनों ने पुलिस पदाधिकारी के साथ गाली गलौज तक की. इतना ही नहीं फर्जी चिकित्सक पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र मांझी से उलझ पड़ा.

"केस के आईओ 5 लाख रुपए मांग रहे थे. दो लाख दे दिए थे, 3 लाख का डिमांड करने आया घर आए थे."- आरोपी फर्जी चिकित्सक

आईओ पर धक्का मारने का आरोप:वहीं शिकारपुर थाना के अन्य पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक के परिजनों को समझाकर हंगामा शांत कराया और जख्मी चिकित्सक को पुलिस अभिरक्षा में बेतिया भेजा गया. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि जच्चा बच्चा मौत मामला सत्य पाया गया है. चिकित्सक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गई थी. किन्तु भागने के क्रम में उक्त चिकित्सक छत से कूद पड़ा और जख्मी हो गया. दरअसल नरकटियागंज में 21 जनवरी को जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी.

"जांच में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ उत्कर्ष कुमार ने कमर में फ्रेक्चर होने की पुष्टि की है. उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिये बेतिया रेफर किया गया है. रुपए लेने का आरोप निराधार है. उक्त मामले में अन्य तीन आरोपित है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है."- कुंदन कुमार,एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details