बेतिया:डीजल की कीमत बढ़ने (Diesel Price Hike) के साथ ही नकली डीजल बनाने वाले धंधेबाजों की सक्रियता बिहार में बढ़ गई है. पश्चिम चंपारण (West Champaran) में शातिर केरोसिन तेल में केमिकल मिलाकर नकली डीजल बना रहे थे और उसे बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-महंगे पेट्रोल से इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान, लोग बोले- 'एक बार चार्ज करिए, काम पर चलिए'
पुलिस ने छोटा रमना मीना बाजार में छापा मारकर केरोसिन तेल से नकली डीजल बनाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने करीब ढाई हजार लीटर केरोसिन तेल, केमिकल से बना नकली डीजल, 1 पिकअप वैन और 10 किलोग्राम केमिकल पाउडर जब्त किया है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा, 'इस धंधे में शामिल छोटा रमना वार्ड नंबर 25 निवासी प्रमोद कुमार, बानुछापर ओपी क्षेत्र के शिवटोला औरैया निवासी अजय कुमार, मुकेश साह और सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.'
"गुप्त सूचना मिली थी कि मीना बाजार में प्रमोद कुमार केरोसिन तेल में केमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाता है. धोखा देकर लोगों को नकली डीजल बेचा जाता है. सूचना पर सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया था. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, मुमताज आलम, अनिरुद्ध कुमार पडित, पंकज कुमार सिंह, मुकेश पासवान और अन्य पुलिस जवान शामिल थे."- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, पश्चिम चंपारण
बता दें कि डीजल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है. धंधेबाज ब्लैक से केरोसिन तेल खरीदते हैं और नकली डीजल बनाकर ऊंचे दाम पर बेच देते हैं. बिहार में केरोसिन की खुले बाजार में बिक्री पर प्रतिबंध है. केरोसिन तेल पीडीएस डीलर द्वारा राशन कार्ड धारियों को दिया जाता है. पीडीएस डीलर के पास करीब 40 रुपये लीटर के हिसाब से सरकार की ओर से केरोसिन उपलब्ध कराया जाता है. धंधेबाज पीडीएस डीलर से केरोसिन तेल लेकर नकली डीजल बनाते हैं.
यह भी पढ़ें- 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'... प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका बोली- भरो मेरी मांग