बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: लाखों रुपये की नकली क्रीम जब्त - Seize fake cream

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में जितना थाना क्षेत्र से भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी ने लाखों रुपये के नकली क्रीम को जब्त किया है. वहीं, मौके से एसएसबी ने दो बाइक को भी बरामद किया है.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

By

Published : Jan 20, 2021, 10:59 PM IST

पूर्वी चंपारण:जिले के मोतिहारी के जितना थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के अगरवा बॉर्डर के समीप से एसएसबी के 71वीं बटालियन ने लाखों रुपये के नकली क्रीम को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई एसएसबी की कार्रवाई में 38 कार्टून विदेशी नकली क्रीम जब्त हुआ है. वहीं, मौके से एसएसबी ने दो मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-मृत कौआ मिलने पर बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम ने दिया पोल्ट्री फार्म की जांच का निर्देश

एसएसबी ने की कार्रवाई
एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में तस्करी का सामान लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले है. सूचना के आधार पर बॉर्डर पर गश्ती बढ़ा दी गई. उसी दौरान नेपाल की तरफ से दो बाइक आती दिखी. भारतीय सीमा में नो मेंस लैंड में एसएसबी के जवानों को देख तस्कर बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: लूट की योजना बना रहे 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

कुहासा का फायदा उठाकर भागा तस्कर
एसएसबी 71 वीं बटालियन अठमोहान के अस्सिटेंट कमाण्डेन्ट शतपाल शर्मा ने बताया कि तस्कर अत्यधिक कुहासे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. जब्त किए गए क्रीम को कस्टम को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है. अस्सिटेंट कमांडेंट के अनुसार फरार तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details