बेतिया: जिले के ठकराहा प्रखंड स्थित पीपी तटबंध के पास ठोकर नंबर चार पर हो रहे कटाव रोधी कार्य की अनियमितता पर गुरुवार को कार्रवाई की गई. 11 मई को ईटीवी भारत पर इसको लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद मौके पर कार्यपालक अभियंता रमेन्द्र सिंह और वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह पहुंचे. उन्होंने वहां पर हो रहे कार्यों की गहनता से जांच की.
बेतिया: तटबंध पर हो रहे कार्य की जांच करने पहुंचे कार्यपालक अभियंता और विधायक, दिए कई निर्देश - कार्यपालक अभियंता
11 मई को ईटीवी भारत पर इसको लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद मौके पर कार्यपालक अभियंता रमेन्द्र सिंह और वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह पहुंचे.
जांच के दौरान घटिया बोल्डर और क्षतिग्रष्ट प्रकोपाइन लगाने की बात को स्वीकारते हुए उन्होंने उसे बदलने का आदेश दिया. वहीं कार्य के दौरान गायब रहने की बात को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय एसडीओ और जेई को फटकार लगाते हुए कार्य स्थल पर कार्य के दौरान हमेशा उपस्थित रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत में 11 मई को प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह जांच हो रही है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता रमेन्द्र सिंह से अभी तक पानी में ढ़ाले गए प्रकोपाइन को बाहर निकलवाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि विभाग के पास जो प्रकोपाइन है उसका प्रयोग किया जाए. इसके बदले में संवेदक से पैसा काट लिया जाएगा.
दिए गए कई निर्देश
वहीं इस दौरान जांच करने पहुंचे कार्यपालक अभियंता और विधायक ने लॉकडाउन के कारण घर आये इंजीनियर रोहित तिवारी, अभिषेक तिवारी, राहुल तिवारी ने बात की और उनकी शिकायतों को जाना. उन्होंने उपस्थित एसडीओ रवि प्रकाश को निर्देश दिया की इन इंजीनियरों के उपस्थिति में सभी प्रकोपाइन को पानी से बाहर निकाल कर अच्छी क्वालिटी के प्रकोपाइन ही लगाएं. वही छोटे आकार के बोल्डरों की निकासी कर मानक के अनुसार बोल्डरों को लगाए. साथ ही जाली की बाइंडिंग सही से करें. वही मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए काम करवाने का निर्देश दिया गया.