बेतिया: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 19 लीटर चुलाई शराब और बड़ी संख्या में शराब बनाने के उपकरण जब्त किया है. उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि चनपटिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया धांगड़टोली, नरकटियागंज के मझौना और अजुआ में छापेमारी की गई. टीम को देखकर शराब धंधेबाज फरार होने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें-बांका में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, वाहन चालक गिरफ्तार
19 लीटर चुलाई शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान 19 लीटर चुलाई शराब, शराब बनाने के उपकरण, तसला बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 800 लीटर कच्चे माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वहीं, इस दौरान तस्कर फरार हो गए जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए छापेमारी की जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि इन इलाकों में शराब बनाने का कारोबार चल रहा है. सूचना पर अधीक्षक ने टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद जब टीम मौके पर पहुंची तो कारोबारी फरार हो गए, लेकिन इस दौरान शराब और अन्य सामान को जब्त कर लिया गया.