बेतियाः अबकारी विभाग की टीम ने सनसरैया नदी के किनारे छापेमारी कर शराब की 12 भट्ठियों को ध्वस्त किया है. जानकारी के अनुसार, टीम ने शराब बनाने में प्रयुक्त करीब 2100 लीटर कच्चे माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया.
अबकारी विभाग के अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब माफिया फरार हो गए. फरार शराब माफियाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अबकारी विभाग की टीम सुबह 9 बजे छावनी में शराब माफियाओं के खिलाफ धावा बोल दिया. वहां शराब की आठ भठ्ठियों को ध्वस्त कर 40 लीटर शराब बनाने की समाग्री, एक मशीन, दो तसला जब्त किया है. जबकि शराब बनाने में प्रयुक्त 1300 लीटर कच्चे माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
55 लीटर शराब और 2100 लीटर कच्चा माल किया नष्ट
वहीं सनसरैया नदी के किनारे से 55 लीटर चुलाई शराब और शराब बनाने की मशीन, गैस चूल्हा व अन्य उपकरण बरामद किया गया है. सनसरैया नदी के किनारे से शराब की आठ भठ्ठियों को ध्वस्त कर करीब 2100 लीटर कच्चे माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
शराब भट्ठियों की मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के अनुसार, अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि छावनी और सनसरैया नदी के किनारे शराब माफिया चोरी छुपे शराब बना रहे हैं. सूचना के आधार पर अधीक्षक ने टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक दिलीप राम, राजकुमार चौधरी, अपर निरीक्षक रूपेश कुमार, सोनू राज, सहायक अपर निरीक्षक उमाकांत चौबे, कामेश्वर मिश्र सहित उत्पाद विभाग के सशस्त्र बल शामिल रहे.