बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में उत्पाद विभाग और एसएसबी ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान

बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law In Bihar) को सख्ती से पालन कराने को लेकर उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग बगहा में इंडो नेपाल सीमा से सटे इलाके में एसएसबी के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया. इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर..

शराब तस्करों के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान
शराब तस्करों के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान

By

Published : Apr 3, 2022, 2:04 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा):बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. उत्पाद विभाग इसे सख्ती से लागू कराने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मद्य निषेद उत्पाद विभाग के सचिव और पश्चिम चंपारण जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग और एसएसबी की टीम ने इंडो-नेपाल सीमा से सटे इलाके में शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त आपरेशन चलाया.

ये भी पढ़ें-उत्पाद विभाग और पुलिस का छापेमारी अभियान, 400 लीटर देसी शराब समेत दर्जनों भट्ठियों को किया गया नष्ट

उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान: शराब कारोबारियों के मंसूबों को ध्वस्त करने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम और एसएसबी की टीम ने करीब ढाई घण्टे तक गण्डक नदी, जंगल और सीमाई रिहायशी इलाकों में करीब 12 किमी तक सघन छापेमारी किया. इस दौरान टीम ने कई बस्तियों में लोगों को शराबबन्दी कानून को सफल बनाने के लिए जागरूक भी किया. टीम ने 12 किलोमीटर तक पैदल ही छापेमारी अभियान चलाया.

लोगों को किया गया जागरूक: उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टीम इंडो नेपाल सीमा स्थित गण्डक बराज से होते हुए गण्डक नदी के किनारे से छह नम्बर ठोकर तक गई और उसके बाद चुलभट्टा जंगल होते हुए आसपास के बस्तियों में पेट्रोलिंग की गई. साथ ही सीमाई इलाके के लोगों को शराबबन्दी कानून को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया है.

शराब तस्करों में हड़कंप: एसएसबी 21 बटालियन के सीवाई कम्पनी के सहायक कमाण्डेन्ट ऋषिकेश कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी तरह के तस्करी पर अंकुश लगाने और शराब तस्करी को रोकने के उद्देश्य से यह संयुक्त गश्ती की गई. इस मुहिम के तहत घण्टों ऑपरेशन चलाया गया. उन्होंने कहा कि इस छापेमारी अभियान से वन अपराधियों समेत शराब तस्करों पर लगाम लगाया जा सकेगा. इस अभियान से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-नरकटियागंज में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, 5 लीटर शराब के साथ उपकरण बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP.

ABOUT THE AUTHOR

...view details