बेतिया:राज्य सरकार ने 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी व्यक्तियों को पेंशन का लाभ देने का फैसला किया है. इसके बाद अब राज्य में 60 वर्ष से ज्यादा के सभी व्यक्तियों को पेंशन का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 18 सौ करोड़ रूपये की व्यवस्था कर ली है.
सभी वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा पेंशन, सरकार ने लाभ देने की बनाई योजना - पेंशन का लाभ
समाज कल्याण मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बेतिया पहुंचे रामसेवक सिंह कुशवाहा ने जिले का दौरा किया. मंत्री ने जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की.
समाज कल्याण मंत्री ने दी जानकारी
समाज कल्याण मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बेतिया पहुंचे रामसेवक सिंह कुशवाहा ने जिले का दौरा किया. मंत्री ने जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लोगों को अब पेंशन का लाभ दिया जाएगा. जिसके लिए सरकार ने 18 सौ करोड़ रूपये की व्यवस्था कर ली है.
10 हजार 68 लोगों को मिला फायदा
मंत्री ने बताया कि जिले में अभी तक मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए 48 हजार 132 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जांच उपरांत 10 हजार 68 लोगों को पेंशन की स्वीकृति देते हुए उनके खाते में राशि भेज दी गई है. इसी प्रकार पूर्व में विभिन्न पेंशन योजना में जिले में 2 लाख 32 हजार 615 पेंशन धारी हैं. जिनकी जून तक की पेंशन उनके खाते में भेज दी गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि डीपीओ को प्रत्येक माह कम से कम 10 आंगनवाड़ी केंद्रों का और सीडीपीओ को प्रत्येक माह कम से कम 30 केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन मुख्यालय को भी भेजने का निर्देश दिया गया है.