बगहा:जिला में समाज कल्याण विभाग द्वारा सक्षम सोसाइटी के अंतर्गत स्थापित बुनियाद केंद्र दिव्यांगों, वृद्धजनों और विधवाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. इस केंद्र पर प्रतिदिन 40 से 50 की संख्या में जरूरतमंद सीनियर सिटीजन्स, दिव्यांग व विधवा माहिलाएं पहुंचकर इसके उद्देश्य का लाभ उठा रही हैं. दरअसल, वर्ल्ड बैंक की सहायता से बिहार में शुरू किए गए इस बुनियादी केंद्र में गठिया, साइटिका और तमाम तरह के दर्द का इलाज फिजियोथेरेपी के द्वारा किया जा रहा है.
सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगों के लिए बुनियाद केंद्र बना वरदान, निःशुल्क मिल रहा फिजियोथेरेपी और अन्य लाभ - bihar news
समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित बुनियाद केंद्र सीनियर सिटीजन्स, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है और यहां प्रतिदिन दर्जनों जरूरतमंद निशुल्क फिजियोथेरेपी समेत आंख और कान का इलाज करा रहे हैं. साथ ही इन्हें सहायक उपकरण भी निशुल्क दिया जा रहा है.
सरकार के इस पहल से लोगों में है खुशी
इस बुनियाद केंद्र में आंख और कान के परेशानियों से जूझ रहे दिव्यांगों का भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाता है और निशुल्क सहायक उपकरण भी दिए जाते हैं. बता दें कि 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए यहां सुविधाएं दी जाती हैं. लोगों को सरकार के इस पहल से लाभ भी मिल रहा है. लिहाजा जरूरतमंद इस केंद्र के स्थापना से काफी खुश हैं और इसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं.
सूबे के प्रत्येक अनुमंडल में बुनियाद केंद्र की स्थापना हुई है. इसका मुख्य उदेश्य दिव्यांगों, वृद्धजनों और विधवाओं को शारीरिक लाभ पहुंचाना है. जिसके तहत बगहा में इसका लाभ जरुरतमंदों को मिलने लगा है.