बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सेमरा लबेदहा बांध पर कटाव तेज, बाढ़ की चपेट में कई गांव

सेमरा लबेदहा रेल बांध पर कटाव तेज होने के कारण गांव में तेजी से पानी घुस रहा है. इस कारण जलस्तर भी बढ़ता ही जा रहा है. यहां रह रहे लोगों को खासा परेशानी हो रही है, लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से इन्हें कोई मदद नहीं मिली है.

bettiah
bettiah

By

Published : Jul 22, 2020, 8:45 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी अंतर्गत सेमरा लबेदहा पंचायत में निर्माणाधीन रेल बांध पर नदी का कटाव तेज हो गया है. इस कारण स्थानीय पंचायत के साथ-साथ मंझरिया और सीमावर्ती यूपी के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी और तेजी से घुस रहा है. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. वहीं, अभी तक कोई भी अधिकारी इनकी खोज-खबर तक लेने नहीं पहुंचे हैं.

अपूर्ण निर्माण से हो रहा है कटाव
बता दें कि रेल बांध पंचायत के श्रीपतनगर गांव से होकर गुजर रहा है. गांव के दोनों तरफ रेल बांध का निर्माण हो चुका है, लेकिन बीच में बसे लोगों का विस्थापन नहीं होने से बीच में बांद का निर्माण नहीं हो पाया है. इसी अपूर्ण स्थान से पानी का तेज बहाव हो रहा है. बहाव इतना तेज है कि दोनों तरफ का बांध को लगभग 40 फिट पानी में बहा चुका है, वहीं, और भी कटाव जारी है. तेज गति से आ रहे पानी से गांव में जलस्तर और बढ़ रहा है.

लोगों को हो रही परेशानी

लापरवाही के कारण नहीं हो सका निर्माण
इस बारे में मुखिया मनोरमा देवी, पूर्व मुखिया छेदीलाल प्रसाद और सरपंच भोलेनाथ प्रसाद ने बताया कि पिछले चार साल से हर वर्ष बांध के जद में बसे लोगों के विस्थापन के लिए सर्वे होता है. अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी आते है और जल्द विस्थापन का आश्वासन देकर जाते है. लेकिन, आज तक उनकी लापरवाही से विस्थापन नहीं हो पाया है. यही कारण है कि बांध का कार्य पूरा नहीं हो सका है और बाढ़ का खतरा हर बार बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details