बगहा:जिले केप्रखंड बगहा एक के सलहा बरिअरवा और रायबारी-महुअवा पंचायत के झारम हूई मेंमसान नदी का भीषण कटाव हो रहा है. अजमल नगर तमकुही में संपर्क मार्ग भी टूट गया है. किसानों के गन्ना और धान की फसल मसान नदी में विलीन हो गई है. हालांकि फ्लड फाइटिंग का कार्य लगातार जारी है.
लगातार हो रहा है कटाव
पहाड़ी मसान नदी की ओर से रामनगर प्रखंड और बगहा एक प्रखंड के सलहा बरियरवा और झारमहूई सहित अजमल नगर में लगातार कटाव देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों के कई एकड़ फसल लगी खेत मसान की धारा में विलीन हो चुकी है. किसान परेशान हैं. यहां तक कि अजमल नगर से तमकुही का सम्पर्क भी भंग हो गया है. लोग दूसरे रास्तों से आवाजाही कर रहे हैं.