बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के गंडक दियारावर्ती क्षेत्र के किसानों की परेशानी बाढ़ के बाद भी कम होते नहीं दिख रहे हैं. बाढ़ के बाद अब सिसही पंचायत में लगातार हो रहे कटाव के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. कटाव को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर उदासीन रवैया का आरोप लगाया है.
'बीते 1 महीने से हो रहा कटाव'
ग्रामीणों ने कहा कि मधुबनी प्रखंड स्थित सिसही पंचायत के वीरता टोला गांव के पास गंडक नदी की तेज धार के कारण लगातर कटाव हो रहा है. अगर कटाव पर समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया तो नदी की जद में कई गांव आ जाएंगे.
उन्होंने बताया कि कटाव को लेकर लोगों में भय का माहौल है वह लोग रात रात भर कटाव स्थल पर पहड़ा देते रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कटाव की सूचना कई बार जिला प्रशासन को दी गई जिसके बाद निरीक्षण करने अधिकारी और सीईओ भी आए लेकिन सिवाय आश्वासन कोई कदम नहीं उठाया गया.
'सुरक्षित स्थान पर गांव को बसाया जाए'
कटाव को लेकर इलाके के समाजसेवी कृष्णा यादव ने बताया कि सरकार को किसानों फसल क्षति का मुआवजा देना चाहिए और गांव को किसी सुरक्षित स्थान पर बसाने की कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि प्रत्येक वर्ष के बाढ़ की समस्या से किसानों को निजात मिल सके. वहीं, जदयू नेता मुकेश शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों से वार्ता कर जल्द मुआवजा और सहायता दिलाने की बात कही.