बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी विद्यालयों में नामांकन के लिए निकाल गई प्रभातफेरी, मनाया गया प्रवेशोत्सव कार्यक्रम - नामांकन के लिए निकाल गई प्रभातफेरी

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, सरकारी विद्यालयों में अनामांकित बच्चों के नामांकन हेतु प्रभातफेरी निकाली गई. शिक्षा विभाग विद्यालय में नामांकन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिहाज से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम चला रहा है, जो 20 मार्च तक चलेगा.

Entrance Festival organized
Entrance Festival organized

By

Published : Mar 9, 2021, 12:50 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आगाज कर दिया है. इस आयोजन की शुरुआत सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा शिक्षकों की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाल कर की गई. जो 8 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा.

यह भी पढ़ें -जेईई मेन परीक्षा के नतीजे घोषित , 6 छात्रों ने हासिल किए शत प्रतिशत अंक

नामांकन के लिए निकाली गई प्रभातफेरी
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, सरकारी विद्यालयों में अनामांकित बच्चों के नामांकन हेतु प्रभातफेरी निकाली गई. शिक्षा विभाग विद्यालय में नामांकन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिहाज से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम चला रहा है, जो 20 मार्च तक चलेगा. इस बीच दाखिला लेने की संख्या में कमी और वृद्धि के बाबत समीक्षा भी की जाएगी.

स्कूलों में नामांकन के लिए निकाल गई प्रभातफेरी

कोरोना की वजह से पढ़ाई हुई थी ठप
दरअसल, कोरोना संक्रमण ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई को भी बुरी तरह से प्रभावित किया. लम्बे समय तक विद्यालय बंद होने से छात्र-छात्राओं खासकर प्राथमिक वर्ग के बच्चों की पढ़ाई के तरफ से रुचि घट गई. जिसको फिर से बहाल करने और बच्चों का झुकाव शिक्षा की तरफ बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों समेत बच्चों को जागरूक कर रहा है.

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

यह भी पढ़ें -नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'

सभी सरकारी विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा नामांकन हो और कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह पाए. इसी सोंच को लेकर शिक्षा विभाग काफी गंभीर है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फनिश चंद्र पाठक ने कहा कि शिक्षकों को इस बात की जवाबदेही दी गई है कि ज्यादा से ज्यादा अनामांकित बच्चों का दाखिला हो. ताकि सर्व शिक्षा अभियान को बल मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details