बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश पर रखी जा रही पैनी नजर

भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी ने बताया कि भारतीय सीमा पर आने जाने को लेकर कोई प्रतिबंध लगाने का आदेश नहीं मिला है. एहतियातन तौर पर यहां मेडिकल टीम नेपाल से आ रहे प्रत्येक लोगों का स्क्रीनिंग कर रही है.

By

Published : Mar 21, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 8:13 AM IST

corona
corona

बेतिया: इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत गंडक बराज स्थित नेपाल सीमा से नेपाली नागरिकों के भारत में प्रवेश को लेकर नेपाल सरकार काफी सतर्क हो गई है. गंडक बराज के पिलर संख्या 36 पर नेपाल पुलिस और एपीएफ फोर्स सतर्कता बरतते हुए है. साथ ही नेपाली नागरिकों की किसी विशेष परिस्थिति में ही भारतीय सीमा में प्रवेश की इजाजत दी जा रही है.

कोरोना को लेकर नेपाल सरकार सतर्क
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की तरफ से कोरोना संक्रमण को अंतर्राष्ट्रीय महामारी घोषित किये जाने के बाद से नेपाल सरकार भी अब सजग हो गई है. भारत नेपाल सीमा पर गंडक बराज के फाटक संख्या 36 पर तैनात नेपाल पुलिस और एपीएफ फोर्स की तरफ से नेपाली नागरिकों के भारतीय सीमा में प्रवेश को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. नेपाल सीमा पर तैनात पुलिस और फोर्स द्वारा प्रत्येक आने जाने वाले सीमाई क्षेत्र के लोगों को आगाह किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

विशेष परिस्थितियों में ही भारतीय सीमा में प्रवेश की इजाजत
अब तक भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने जाने पर कोई विशेष रोक टोक नहीं थी. दोनों तरफ के सीमा क्षेत्र पर स्थित मेडिकल कैम्प में लोगों का प्रॉपर स्क्रीनिंग कर उन्हें आने जाने की इजाजत थी. परंतु जैसे ही कोरोना ने अपना विकराल रूप धारण किया है नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी और चौकसी बढ़ा दी गई है. नेपाली नागरिकों को आगाह किया गया है कि विशेष परिस्थिति यानी इमरजेंसी जैसे हालात हो तभी आप भारतीय सीमा में प्रवेश करें. इस सूचना के तहत यदि किसी को इलाज कराने जैसी परिस्थितियां बनती है तभी भारतीय सीमा में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी.

विदेशी पर्यटकों के आने से कोरोना का खतरा
बता दें कि नेपाल में भारी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां के खूबसूरती का दीदार करने आते हैं. ऐसे में इस संक्रमण के फैलने का ज्यादा खतरा हो सकता है. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से भारतीय सीमा में नेपाली नागरिकों के बेवजह भ्रमण पर रोक लगा दिया गया है.

Last Updated : Mar 21, 2020, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details