बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ तीन दिवसीय सामाजिक चेतना वार्षिकोत्सव का समापन - भेड़िहारी हाई स्कूल

बगहा में एसएसबी की तरफ से आयोजित 3 तीन दिवसीय सामाजिक चेतना वार्षिकोत्सव का आज समापन हो गया. आखिरी दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. सामाजिक खबरों के लिए ईटीवी भारत को भी सम्मानित किया गया.

End of three day social consciousness annual festival
End of three day social consciousness annual festival

By

Published : Mar 17, 2021, 7:18 PM IST

बगहा :एसएसबी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सामाजिक चेतना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया. तराई क्षेत्र के सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से आयोजित इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए थे. जिसमें विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.

सिविक एक्शन प्रोग्राम का समापन
इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर के भेड़िहारी हाई स्कूल में एसएसबी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सामाजिक चेतना कार्यक्रम का समापन हो गया. एसएसबी 21 वीं बटालियन प्रत्येक वर्ष सीमाई क्षेत्र के उत्थान के उदेश्य से तराई इलाकों के युवाओं को रोजगारमुखी बनाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है. इसके अंतर्गत एसएसबी द्वारा किसानों को कृषि यंत्र तो दिया ही जाता है, छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न तरह के खेलकूद का भी आयोजन किया जाता है.

जीते प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
एसएसबी द्वारा इस तीन दिनों के कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल, हाइ जम्प, लांग जम्प, सुई धागा रेस, 100 मीटर की दौड़ और 400 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया था. जिसमें जीते हुए प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया. वॉलीबॉल के विजेता और उप विजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और शील्ड दिया गया.

ईटीवी भारत को सामाजिक खबरों के लिए मिला सम्मान
कार्यक्रम के समापन समारोह में एसएसबी कमांडेंट राजेन्द्र भारद्वाज, एसएसबी डी कम्पनी रमपुरवा के इंस्पेक्टर अमित शर्मा, वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व वाल्मीकिनगर के रेंजर महेश प्रसाद ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया. इस मौके पर एसएसबी कमांडेंट राजेन्द्र भारद्वाज ने ईटीवी भारत की जमकर सराहना की और सामाजिक सरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने को लिए ईटीवी भारत संवाददाता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details