बगहा :एसएसबी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सामाजिक चेतना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया. तराई क्षेत्र के सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से आयोजित इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए थे. जिसमें विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
सिविक एक्शन प्रोग्राम का समापन
इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर के भेड़िहारी हाई स्कूल में एसएसबी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सामाजिक चेतना कार्यक्रम का समापन हो गया. एसएसबी 21 वीं बटालियन प्रत्येक वर्ष सीमाई क्षेत्र के उत्थान के उदेश्य से तराई इलाकों के युवाओं को रोजगारमुखी बनाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है. इसके अंतर्गत एसएसबी द्वारा किसानों को कृषि यंत्र तो दिया ही जाता है, छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न तरह के खेलकूद का भी आयोजन किया जाता है.