बगहाः बिहार के पश्चिमी चंपारण में अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को बुलडोजर चला. जिला प्रशासन की ओर से बगहा पुलिस लाइन के लिए आवंटित गंडक कॉलोनी की जमीन पर बने 140 से ज्यादा घरों को तोड़कर हटाया (Encroachment Removed From Bagaha Police line ) गया. 3 सालों से प्रशासन की ओर से सैकड़ों एकड़ की इस जमीन को खाली करने के लिए कवायद किया जा रहा था. प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस और माइकिंग के बाद भी अतिक्रमणकारियों की ओर से जगह को खाली नहीं किया जा रहा था.
पढ़ें- पटना में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, तारेगना रेलवे स्टेशन के चार्ट में 150 अवैध दुकानें ध्वस्त
बुलडोजरों के सहारे चंद घंटों में खाली हुई जमीनः नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ जिला प्रशासन की ओर से तैनात दंडाधिकारी की उपस्थिति में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. कई बुलडोजरों के सहारे चंद घंटों में जमीन को खाली करा लिया गया. मूल रूप से अतिक्रमण मुक्त करायी गयी जमीन जल संसाधन विभाग का था. इसमें कई पुराने और जर्जर भवनों और खाली पड़ी जमीन पर लोगों ने वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था. इस जमीन को राज्य सरकारी की ओर से बगहा पुलिस लाइन के लिए आवंटित कर दिया गया. आवंटन के बाद कई बार जमीन खाली कराने का प्रयास किया गया, लेकिन बार किसी कारण से अतिक्रमण हटाने के अभियान को रोकना पड़ जा रहा था.