बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में चला बुलडोजर, पुलिस लाइन से हटा अतिक्रमण, 140 घर तोड़े गये

बगहा पुलिस लाइन (Bagaha Police Line) के लिए अधिकृत जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण किये हुए लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इस दौरान जमीन पर बने 140 से ज्यादा घरों पर बुलडोजर चला. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में चला बुलडोजर
बगहा में चला बुलडोजर

By

Published : Apr 28, 2022, 9:03 PM IST

बगहाः बिहार के पश्चिमी चंपारण में अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को बुलडोजर चला. जिला प्रशासन की ओर से बगहा पुलिस लाइन के लिए आवंटित गंडक कॉलोनी की जमीन पर बने 140 से ज्यादा घरों को तोड़कर हटाया (Encroachment Removed From Bagaha Police line ) गया. 3 सालों से प्रशासन की ओर से सैकड़ों एकड़ की इस जमीन को खाली करने के लिए कवायद किया जा रहा था. प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस और माइकिंग के बाद भी अतिक्रमणकारियों की ओर से जगह को खाली नहीं किया जा रहा था.

पढ़ें- पटना में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, तारेगना रेलवे स्टेशन के चार्ट में 150 अवैध दुकानें ध्वस्त

बुलडोजरों के सहारे चंद घंटों में खाली हुई जमीनः नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ जिला प्रशासन की ओर से तैनात दंडाधिकारी की उपस्थिति में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. कई बुलडोजरों के सहारे चंद घंटों में जमीन को खाली करा लिया गया. मूल रूप से अतिक्रमण मुक्त करायी गयी जमीन जल संसाधन विभाग का था. इसमें कई पुराने और जर्जर भवनों और खाली पड़ी जमीन पर लोगों ने वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था. इस जमीन को राज्य सरकारी की ओर से बगहा पुलिस लाइन के लिए आवंटित कर दिया गया. आवंटन के बाद कई बार जमीन खाली कराने का प्रयास किया गया, लेकिन बार किसी कारण से अतिक्रमण हटाने के अभियान को रोकना पड़ जा रहा था.

पुलिस लाइन का रास्ता साफःबगहा के एसडीएम दीपक मिश्रा, एएसपी ऑपरेशन देवेश मिश्रा और एसडीपीओ कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पूरा प्रशासनिक अमला दमखम के साथ बुलडोजर लेकर जैसे ही मौके पर पहुंचा लोगों में मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. अतिक्रमणकारी किसी तरह से कीमती सामानों के साथ मौके भागते नजर आये. इस दौरान पुलिस की ओर से काफी सख्ती रखी जा रही थी, ताकि माहौल खराब न हो. गंडक कॉलोनी की जमीन अतिक्रमण मुक्त होने के बाद बगहा में पुलिस का जिला कार्यालय और पुलिस लाइन का निर्माण का रास्ता साफ हो गया. उम्मीद की जा रही है कि जल्द पुलिस निर्माण विभाग की ओर से आवंटित जमीन पर पुलिस लाइन निर्माण का शुरू किया जायेगा.

पढ़ें- खगड़िया में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details