बगहाः बिहार के बगहा नगर थाना में एडीजी ने इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम का शुभारंभ (Emergency Response Support System Launched in Bagaha) किया. इसके तहत अब जरूरतमंदों को एक ही टॉल फ्री नंबर पर सभी सुविधाएं मिल सकेंगी. यहां तक कि लोग लगातार संवाद में उस समय तक बने रहेंगे, जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता. बगहा के लोगों के लिए पुलिस विभाग द्वारा एक टॉल फ्री नंबर की शुरुआत की गई है. इस टॉल फ्री नंबर (112) का मुख्य उद्देश्य एक ही जगह कॉल करने पर सभी जरूरतों को पूरा करना है.
यह भी पढ़ें- 45 साल से निशुल्क शिक्षा की अलख जगा रहे हैं रामेश्वर ठाकुर, शिव मंदिर प्रांगण में चलता है ये गुरुकुल
एडीजी ने किया निरीक्षणः दरअसल, पहले फायर ब्रिगेड या एम्बुलेंस बुलाने के लिए अलग-अलग टॉल फ्री नंबर का उपयोग किया जाता था. इतना ही नहीं पुलिस को बुलाना हो या उन्हें कोई सूचना देनी हो तो भी 100 नंबर डायल करना पड़ता था, लेकिन अब 112 नंबर पर डायल कर आम लोग एम्बुलेंस, पुलिस या फायर बिग्रेड को तत्काल बुला सकते हैं. बगहा नगर थाने में इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम की शुरुआत हुई है, जिसका निरीक्षण टेक्निकल के एडीजी एके आंबेडकर ने किया. एके आंबेडकर यहां के पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं. लिहाजा उन्होंने नालंदा के बाद बगहा में इस सिस्टम की शुरुआत को बल दिया है और पुलिस को तकनीकी तौर पर अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. मौके पर बगहा एसपी, डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
हेडक्वॉर्टर में रहेगा रिकॉर्डः निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी एके आंबेडकर ने कहा कि इससे लोगों को सहूलियत होगी. इस सिस्टम की निगरानी डायरेक्ट पटना हेडक्वार्टर से की जाएगी. उन्हेंने बताया कि इसमें दी गई सूचना रिकॉर्डेड रहेगी, ताकि पुलिस इस बात से मुकर न जाए कि उन्हें सूचना नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि अब पुलिस को जो भी सूचना मिलेगी, उसका रिकॉर्ड हेडक्वॉर्टर में भी रहेगा और सभी समस्याओं के लिए एक टॉल फ्री नंबर की व्यवस्था की गई है. आम जन 112 पर डायल कर पुलिस को कोई भी सूचना देने के साथ-साथ फायर बिग्रेड या एम्बुलेंस भी बुला सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP