बिहार

bihar

ETV Bharat / state

11 लोगों ने दी कोरोना को मात, तालियों की गड़गड़ाहट और फूलों की बारिश के बीच हुए विदा

कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की है. डीएम का कहना है कि सभी मरीजों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है, ताकि वो भी जल्द स्वस्थ हो जाए.

betiaah
betiaah

By

Published : May 16, 2020, 8:53 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:56 PM IST

बेतियाः पश्चिम चंपारण के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा. जहां, 11 मरीजों ने कोरोना पर विजय हासिल की. तालियों की गड़गड़ाहट और फूलों की बारिश के बीच आइसोलेशन वार्ड से स्वस्थ्य हुए कोरोना मरीजों को विदा किया गया. आइसोलेशन वार्ड से विदा होते समय सभी लोगों के चेहरे पर कोरोना से जंग जीतने की खुशी साफ झलक रही थी. विजय प्रतीक दिखाते हुए जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया.

दिल्ली से आये पांच लोगों को पिछले महीने क्वॉरेंटाइन किया गया था. इसी दौरान इनके करीबी रहे लोग भी संदिग्ध पाये गये. सभी को जांच के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. इनमें 29 अप्रैल को 4, 3 मई को 3 और 1 मई के दिन 1 व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के मुताबिक सभी को शनिवार को आइसोलेशन वार्ड से विदा किया गया.

ताली बजाकर उत्साह बढ़ाते डॉक्टर

आइसोलेशन वार्ड में दी जा रही सुविधाएं
बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले के लिए अच्छी खबर है. उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देकर व्यक्तियों को आज आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई है. वहीं आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी मरीजों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है ताकि वे भी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा सकें.

होम क्वॉरेंटाईन रहेंगे सभी व्यक्ति
बेतिया सिविल सर्जन डॉ.अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना से ठीक हुए सभी व्यक्तियों को 7 दिनों तक होम क्वॉरेंटाईन में रहेंगे. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी लोग होम क्वॉरेंटाईन में रहते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करेंगे. वहीं, हमेशा मास्क पहनकर रहेंगे.

Last Updated : May 16, 2020, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details