बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हाथी ने युवक को कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

वाल्मीकिनगर के एनपीसीसी कॉलोनी का निवासी बाइक से जा रहा था. तभी अपने बगल से गुजर रहे हाथी को देख इतना घबरा गया कि उसने अपने बाइक का नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक हाथी से टकरा गई.

elephant crushed boy in betiyah
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हाथी ने युवक को कुचला

By

Published : Jan 29, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 9:16 PM IST

बेतिया: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार में एक बड़ा हादसा होते होते बचा गया. बता दें एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति बेकाबू होकर हाथी से टकरा गया. जिसके बाद हाथी उसे कुचलने लगा. हालांकि युवक इस दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसका इलाज उपस्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर में चल रहा है.

हाथी देख अनियंत्रित हुआ युवक
वाल्मीकिनगर के एनपीसीसी कॉलोनी का निवासी बाइक से जा रहा था. तभी अपने बगल से गुजर रहे हाथी को देख इतना घबरा गया कि उसने अपने बाइक का नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक हाथी से टकरा गई. इसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बेतिया में बंद समर्थकों और मीना बाजार व्यवसायियों में भिड़ंत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जंगल सफारी के लिए लाए गए 5 हाथी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के सीने पर हाथी ने दो तीन बार पैर से कुचलने का प्रयास किया. हाथी पर बैठे महावत और स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से युवक को बचाया गया. तब तक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बता दें वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के जंगल सफारी के लिए 5 हाथी लाए गए हैं. जिनको प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि पर्यटक जंगल सफारी का लुफ्त उठा सकें. ऐसे में भीड़-भाड़ वाले इलाके में हाथियों को ले जाकर ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे स्थानीय लोगों को खतरा है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details