बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल से बाढ़ के पानी में बहकर बेतिया VTR पहुंचा हाथी का बच्चा, तलाश में जुटे वनकर्मी - नेपाल

बेतिया में बाढ़ का पानी कहर बरपा रहा है. नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से एक हाथी का बच्चा बाढ़ के पानी के साथ बहकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पहुंच गया है. हाथी के बच्चे की तलाश में विटीआर के कर्मी लगे हुए हैं.

Uhh
Hh

By

Published : Jul 23, 2020, 8:35 PM IST

बेतिया: नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से बाढ़ के बहाव के साथ एक हाथी का बच्चा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बहकर आने की सूचना पर विटीआर के अधिकारी एलर्ट हो गए हैं. उसकी खोज में वनकर्मियों की टीम लगातार गंडक नदी और जंगल में गश्त कर रही है. वहीं, अधिकारियों ने सभी वन कर्मियों को अलर्ट कर खोज में लगा दिया है.

ड्रोन कैमरा और नाव से खोज जारी
हाथी के बच्चे के खोज के लिए वाल्मीक टाइगर रिजर्व के अधिकारी एक ड्रोन कैमरा और तीन नाव का सहारा ले रहे हैं. वनकर्मियों के अनुसार, गंडक नदी में अधिक पानी और लगातार बारिश होने के कारण हाथी के बच्चे की तलाश में काफी मुश्किल आ रही है. नेपाल से लेकर वाल्मीक गंडक बराज होते गंडक नदी से सटे जंगल के तरफ तीन नाव से वनकर्मी खोज में लगे हुए हैं. जंगल क्षेत्र के 35 किलोमीटर में फैले स्थान पर हाथी के बच्चे के होने की संभावना जताई जा रही है.

खोज में जुटी टीम

500 हेक्टेयर क्षेत्र में बाढ़ का पानी
डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि जंगल क्षेत्र के 500 हेक्टेयर क्षेत्र में बाढ़ का पानी लगा हुआ. वहीं, हाथी के बच्चे की तलाश के लिए विशेष टीम लगाई गई है, जो बगहा से मदनपुर जंगल होते नेपाल की पहाड़ी तक खोज कर रही है. बच्चे के मिलने पर उसे विटीआर में रख लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details