बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिपेयरिंग के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत, परिवार कर रहा मुआवजे की मांग - betiah

बिजली मिस्त्री पोल पर बिजली का तार जोड़ने चढ़ा था. उसी समय यह हादसा हुआ. घटना के बाद से विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

घटनास्थल पर भीड़

By

Published : May 20, 2019, 10:59 AM IST

बेतिया:जिले में करंट लगने से एक बिजली कर्मी की मौत हो गई है. घटना वाल्मीकिनगर स्थित गण्डक विभाग के मेकैनिकल डिवीजन की है. जहां मास्टर रौल के तहत कार्यरत एक बिजली मिस्त्री की रिपेयरिंग के दौरान जान गई. घटना से परिजनों में आक्रोश है.

बिजली मिस्त्री पोल पर बिजली का तार जोड़ने चढ़ा था. उसी समय यह हादसा हुआ. घटना के बाद से विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इससे आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख एनएच 28 को जाम कर दिया है. वह विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

घटनास्थल पर भीड़

एनएच पर प्रदर्शन
35 वर्षीय मृत बिजली मिस्त्री का नाम नसीम अख्तर बताया जाता है. परिजनों का आरोप है कि मास्टर रौल के तहत 5000 हजार के मामूली तनख्वाह पर विभाग उससे 24 घण्टे की ड्यूटी लेता था. उनका कहना है कि जब तक विभाग के लोग लिखित तौर पर उन्हें मुआवजा व नौकरी देने की बात नहीं कहते, वह चुप नहीं रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details