बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चों के भविष्य के लिए वोट डालिए.. लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर नहीं: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा पर निकले हैं. वह लगातार लोगों को अच्छे उम्मीदवार चयन करने की सलाह दे रहे हैं. इसी कड़ी में बस्था पंचायत पहुंचकर उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए उम्मीदवार का चयन करें. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Prashant Kishor
Prashant Kishor

By

Published : Oct 12, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 5:23 PM IST

पश्चिम चंपारण :चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने लोगों को आगाह किया है. जन सुराज पदयात्रा पर निकले पीके ने लोगों से कहा कि आप लोग कोई लालू, नीतीश या मोदी किसी के नाम पर वोट मत डालिए, बल्कि बिहार के बच्चों के भविष्य के नाम पर वोट कीजिए. आप खुद नहीं जागेंगे तो नीतीश कुमार या मोदी जी आपकी जिंदगी नहीं बदल सकते हैं. आपको अपने वोट की कीमत समझ में आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें - जन सुराज यात्रा में बोले प्रशांत किशोर-'बिहार में केवल 1250 से 1500 परिवार के लोग ही सांसद या विधायक बन रहे'

''हम गांधी जी का फोटो लेकर चले हैं. याद रखिए गांधी के साथ समाज खड़ा हो गया तो देश आजाद हो गया. आप लोग फिर से गांधी के साथ एक बार खड़े होइए और आप की गरीबी दूर होगी.''- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

पदयात्रा का हुजूम बस्था पंचायत पहुंचा : प्रशांत किशोर ने आज सुबह जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के मैनाटांड़ प्रखंड के शिविर सभा में प्रार्थना सभा से की. इस दौरान उन्होंने रामनगरी पंचायत के लोगों से जन सुराज विचार की सोच पर चर्चा की. आगे बढ़ते हुए जन सुराज पदयात्रा का हुजूम बस्था पंचायत पहुंचा. जहां प्रशांत किशोर ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और लोगों ने सभी पदयात्रियों का स्वागत किया और इस पदयात्रा में कुछ किमी साथ चले.

3500 KM की यात्रा पर प्रशांत किशोर :प्रशांत किशोर ने अपने जनसुराज अभियान की शुरुआत वैशाली से की थी. वो अगले 12-15 महीनों में बिहार के गांव और शहरों में करीब 3500 किमी की यात्रा करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा था कि 'देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्य #बिहार में व्यवस्था परिवर्तन का दृढ़ संकल्प. पहला महत्वपूर्ण कदम, समाज की मदद से एक नयी और बेहतर राजनीतिक व्यवस्था बनाने के लिए अगले 12-15 महीनों में बिहार के शहरों, गांवों और कस्बों में 3500KM की पदयात्रा. बेहतर और विकसित बिहार के लिए #जनसुराज.'

Last Updated : Oct 12, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details