बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PK ने स्वीकारा, 'जिन 6 राज्यों के CM के लिए मैंने काम किया, उनकी मदद से चला रहा हूं अभियान' - Six states CM are helping him Prashant Kishor

छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों की फंडिंग से जन सुराज यात्रा चलाने की प्रशांत किशोर ने बात (Six Chief Ministers are supporting Prashant Kishor) स्वीकारी है. उन्होंने कहा कि क्राउड फंडिग का अबतक का सबसे बड़ा अभियान मैंने चलाया है. लोगों के सहयोग से बदलाव लाने की कोशिश करूंगा. प्रशांत किशोर ने क्षेत्रीय पार्टी बनाने का भी संकेत दिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पीके ने दिया क्षेत्रीय पार्टी बनाने का संकेत
पीके ने दिया क्षेत्रीय पार्टी बनाने का संकेत

By

Published : Oct 26, 2022, 1:25 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण में बगहा के पतिलार गांव में जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर दो दिनों से ठहरे हुए हैं. ये वही जगह है जहां से वर्ष 2009 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास यात्रा की शुरुआत की थी. आगे की पदयात्रा शुरू करने से पहले पीके ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी बनाने का भी संकेत (Prashant Kishor hinted to form regional party) दिया. उन्होंने कहा कि देश के छह मुख्यमंत्री मेरे अभियान में मदद कर रहे हैं और अगर पार्टी बनाता हूं तो इसके लिए सबसे बड़ा क्राउड फंडिंग का अभियान चलाऊंगा.

ये भी पढ़ेंः PK का CM पर पलटवारः 'अगर पैदल चलने से पब्लिसिटी मिल रही तो वो भी पैदल चलकर बटोर लें'

सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेराः प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा का अगला पड़ाव शुरू करने से पूर्व पतिलार गांव स्थित हरिहर उच्च विद्यालय में संवाददाताओं को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार को विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि अधिकांश सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित है और धरातल पर कोई भी काम नहीं दिख रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण सड़कों की हालत खराब है. साथ ही किसान और दलित- महादलित वर्ग के लोग आज भी उपेक्षित हैं. उन्होंने कहा कि विगत 25 दिनों से वे इस जिले में पदयात्रा करते हुए 200 गांवों का भ्रमण कर चुके हैं, लेकिन जंगलराज के समय की अधिकांश समस्याएं गांवों में आज भी जस की तस हैं.

पतिलार से ही सीएम नीतीश कुमार ने शुरु की थी विकास यात्राः गौरतलब हो कि, 19 जनवरी 2009 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पतिलार के इसी विद्यालय प्रांगण से अपने विकास यात्रा की शुरुआत की थी. लिहाजा प्रशांत किशोर ने सरकार को विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बिल्कुल फिसड्डी बताया.उन्होंने बिहार में विकल्प के तौर पर नई क्षेत्रीय पार्टी बनाने का संकेत देते हुए कहा कि 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फंडिंग की मदद से बिहार में एक सशक्त क्षेत्रीय पार्टी का बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

छह राज्य के मुख्यमंत्री कर रहे सहयोगः 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी की कर्मभूमि से शुरू कर अभी तक सैकड़ों गांवों में पदयात्रा कर चुके प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के दौरान हो रहे खर्चों के बाबत जिक्र करते हुए छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा फंडिंग की बाबत मदद की बात कही और बातों ही बातों में इशारा कर दिया कि इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मदद से आनेवाले समय मे बिहार में तख्ता पलट करेंगे और एक सशक्त सरकार देंगे.

"बिहार में कोई कह नहीं सकता है कि मैंने किसी पैसा लिया. छह राज्यों में अभी वैसे मुख्यमंत्री हैं जिनको मैंने मदद की. उनसे मैंने एक पैसा नहीं लिया, लेकिन अब मैं उनसे सहयोग ले रहा हूं. मैंने कहा कि मैं बिहार में एक नया प्रयास कर रहा हूं, मुझे मदद कीजिए. अगर पार्टी बनती है तो इसके लिए मैं क्राउड फंडिंग करुंगा"- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details