बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण में बगहा के पतिलार गांव में जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर दो दिनों से ठहरे हुए हैं. ये वही जगह है जहां से वर्ष 2009 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास यात्रा की शुरुआत की थी. आगे की पदयात्रा शुरू करने से पहले पीके ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी बनाने का भी संकेत (Prashant Kishor hinted to form regional party) दिया. उन्होंने कहा कि देश के छह मुख्यमंत्री मेरे अभियान में मदद कर रहे हैं और अगर पार्टी बनाता हूं तो इसके लिए सबसे बड़ा क्राउड फंडिंग का अभियान चलाऊंगा.
ये भी पढ़ेंः PK का CM पर पलटवारः 'अगर पैदल चलने से पब्लिसिटी मिल रही तो वो भी पैदल चलकर बटोर लें'
सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेराः प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा का अगला पड़ाव शुरू करने से पूर्व पतिलार गांव स्थित हरिहर उच्च विद्यालय में संवाददाताओं को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार को विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि अधिकांश सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित है और धरातल पर कोई भी काम नहीं दिख रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण सड़कों की हालत खराब है. साथ ही किसान और दलित- महादलित वर्ग के लोग आज भी उपेक्षित हैं. उन्होंने कहा कि विगत 25 दिनों से वे इस जिले में पदयात्रा करते हुए 200 गांवों का भ्रमण कर चुके हैं, लेकिन जंगलराज के समय की अधिकांश समस्याएं गांवों में आज भी जस की तस हैं.