पश्चिम चंपारण:जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बुजुर्ग महिला को पहले आग में धकेल दिया गया, फिर लाठी से उसकी दांत तोड़ दी गयी. बाद में लाठी डंडे से उसकी पिटाई की गई. जिस कारण मौके पर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अवैध पत्थर खनन माफियाओं ने घटना को अंजाम दिया है.
घटना सहोदरा थाना क्षेत्र के परसा डीह गांव की है. मंगलवार की रात पिटाई से एक वृद्ध महिला कांति देवी की मौत हो गई है. घटना का कारण पत्थर ढुलाई में लगे ट्रैक्टर से विद्युत पोल तार को क्षति पहुंचने और उस रास्ते से ट्रैक्टर ले जाने से मना करना बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है.
ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुआ विवाद
मृत महिला के पुत्र शिव शंकर यादव ने थाने में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ व्यक्ति अवैध तरीके से पत्थर खनन कर ट्रैक्टर से ले जा रहे थे. उक्त वाहन परसा डीह निवासी शिव शंकर यादव के घर के पास के बिजली के पोल से टकरा गई. जिससे बिजली के तार का एक दूसरे के संपर्क में आने के बाद तेज आवाज हुई. फिर उससे आग की लपटें निकलने लगी. यदि तार टूट जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
पिटाई से वृद्ध महिला की मौत
इसके बाद उस रास्ते से ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर गांव के ही दबंगों ने लाठी डंडे के साथ पहुंचकर शिव शंकर यादव के परिजनों के साथ मारपीट की. इस दौरान शिव शंकर यादव की मां दरवाजे पर बैठी थी. दबंगों ने लाठी से उन्हें आग में धकेल दिया और मुंह पर लाठी से वार किया. जिससे वृद्ध महिला का पूरा दांत टूट गया. बाद में दबंगों ने वृद्ध महिला की लाठी डंडे से पिटाई कर दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस बाबत थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. मृतक के पुत्र द्वारा इस मामले में आवेदन दिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.