बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP सांसद की अगुवाई में शी जिनपिंग का पुतला दहन, चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील - Bagaha latest news

बगहा अंतर्गत रामनगर के भगत सिंह चौक पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान वहां के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया. मौके पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और भाजपा विधायक भागीरथी देवी मौजूद थी.

बगहा
बगहा

By

Published : Jun 20, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 10:01 PM IST

बगहाः पश्चिम चंपारण के बगहा अंतर्गत रामनगर के भगत सिंह चौक पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और भाजपा विधायक भागीरथी देवी के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई.

'चीन को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब'
राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि चीन ने धोखे से हमारे सैनिकों पर हमला किया है. फिर भी जवानों ने डटकर सामना किया. इस दौरान हमारे 20 जवान शहीद हो गए. उनका बलिदान जाया नहीं जाएगा. भारत आने वाले वक्त में चीन को मुंहतोड़ जवाब देगा.

पेश है रिपोर्ट

'चीनी उत्पादों का करें बहिष्कार'
वहीं, विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि चीन को अपनी हरकत का अंजाम भुगतना पडे़गा. देश को शहीद जवानों पर गर्व है. पूरा देश अपने वीर सैनिकों के साथ खड़ा है. सैनिकों को अपना हौसला बुलंद रखना है. उन्होंने कहा कि देशवासियों को चीनी उत्पादों का विरोध करना चाहिए. उसके सामानों का बहिष्कार कर हम चीन को आर्थीक नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Last Updated : Jun 21, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details