बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बस में यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य, DTO ने की बस स्टैंड की जांच - बेतिया डीटीओ ने की बस की जांच

बेतिया में डीटीओ ने बस स्टैंड की जांच की. इस दौरान बस में यात्रियों ने मास्क पहना है या नहीं, इसकी जांच की गयी. साथ ही लोगों को हाथ सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया.

bettiah
DTO ने की बस स्टैंड की जांच

By

Published : Aug 26, 2020, 7:48 PM IST

बेतिया:सार्वजनिक यात्री परिवहन शुरू करने के सरकारी आदेश के बाद जिले में बसों का परिचालन शुरू हो गया है. बस से सफर करने वाले यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह और एमवीआई सुनील कुमार ने अभियान चलाकर बसों की जांच की.

बसों की साफ-सफाई अनिवार्य है
इस दौरान जांच की गयी कि कोई यात्री बिना मास्क पहने सफर तो नहीं कर रहा है. डीटीओ ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर यात्रा शुरू करने से पहले बसों की साफ-सफाई अनिवार्य है. जो बस चालक निर्धारित सीट संख्या से ज्यादा यात्री को बस में चढ़ाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी. यात्रियों से निर्धारित किराया ही लेना है.

बस में मौजूद यात्री

हाथ को सेनेटाइज करना जरूरी
डीटीओ ने कहा कि बस के ड्राइवर, खलासी और कंडक्टर को बस मालिक मास्क देंगे. जबकि यात्रियों को अपने लिए स्वयं मास्क लाना होगा. बस में चढ़ने से पहले हाथ को सेनेटाइज करना जरूरी कर दिया गया है. ताकि संक्रमण फैलने का डर नहीं रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details