बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नेपाल से भारत तस्करी कर लाया जा रहा 60 क्विंटल छुहारा, एसएसबी ने किया जब्त - अंतरराष्ट्रीय कीमत 17 लाख 38 हजार 500

कमांडर दीपक पांडेय ने बताया कि 95 नाव सहित 195 बोरे में बरामद छुहारे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 17 लाख 38 हजार 500 आंकी गई है. उन्होंने बताया कि यह अभियान भारी बारिश में अंजाम दिया गया.

एसएसबी
एसएसबी

By

Published : Jan 3, 2020, 11:30 PM IST

बेतिया:जिले में एसएसबी ने साझा ऑपरेशन में 17 लाख की 5 नाव सहित 195 बोरा छुहारा छापेमारी में जब्त किया है. जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 17 लाख आंकी जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. वाल्मीकि नगर थाना अंतर्गत एसएसबी 21 वीं बटालियन के डी कंपनी रामपुरवा और चकदहवा ने साझा रात्रि गश्ती अभियान चलाया. जिसमे एसएसबी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली.

माल छोड़ तस्कर हुए फरार
गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती पर निकले साझा गठित टीम को गंडक नदी के 12 नंबर ठोकर पर हलचल दिखाई दी. एसएसबी के जवान ने पोजिशन सम्भाला लेकिन इसकी भनक तस्करों लग गई और तस्कर नदी के रास्ते ही भागने में कामयाब हो गए.

195 बोरा छुहारा छापेमारी में जब्त

60 क्विन्टल छुहारा बरामद
घटना स्थल से 5 नाव और 195 बोरे में विदेशी छुहारा बरामद किया गया. कमांडर दीपक पांडेय ने बताया कि 95 नाव सहित 195 बोरे में बरामद छुहारे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 17 लाख 38 हजार 500 आंकी गई है. उन्होंने बताया कि यह अभियान भारी बारिश में अंजाम दिया गया. इस साझा ऑपरेशन में कमांडर रामानंद यादव, दीपक पांडेय, भीम सिंह, सहित संजय कुमार राय शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details